आगरा। कोरोना वायरस के नए वैरीअंट ओमीक्रोन को लेकर आगरा में भी तैयारियां शुरू हो गई है। विदेश से आने वाली लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई विदेशी किसी अस्पताल या क्लीनिक में इलाज करा था दिखे, तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दें जिससे उसकी स्क्रीनिंग की जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सख़्त रूप अख्तियार कर लिया है। सूची में शामिल 56 देशों के यात्रियों की ताज नगरी में निगरानी शुरू हो गई है।
सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि ताजनगरी में घूमने आने वाले विदेशी कहीं भी अगर आपको इलाज करते देते हैं तो कंट्रोल रूम 0562-2600412 पर सूचना दें। ताकि समय रहते इन ट्रैस किया जा सके।
100 से अधिक विदेशी नहीं हो सके ट्रैस
आगरा में पिछले 15 दिनों में करीब 150 विदेशी आए हैं, जिनमें से 100 से अधिक नागरिक ट्रेस नहीं हो पाए हैं। वहीं 37 की जांच नेगेटिव मिली है। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ताजमहल, आगरा किला, कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट और आईएसबीटी पर आने वाले विदेशियों की सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।
