मथुरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को अपने परिवार के साथ ठाकुर बांके बिहारी की दर्शन के लिए मथुरा नगरी पहुँचे। अखिलेश यादव ने अपनी धर्म पत्नी सांसद डिंपल यादव और बच्चों के साथ बांके बिहारी के दर्शन किये और पूजन अर्चना कर शीश झुका कर आशीर्वाद लिया।
सपा मुखिया के आने की सूचना पर सैकड़ो की संख्या कार्यकर्ता भी वहां पहुच गए जिन्होंने सपा मुखिया का जोशीला स्वागत किया। इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहां कि परिवार है तो परिवार के साथ आया हूं। मैं तो यही चाहता हूं कि सभी लोग परिवार के साथ आएं। लेकिन कुछ तो परिवार होते हुए भी परिवार नहीं मानते।
चुनाव लड़ने के फैसले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बंगला खाली करने के मुद्दे पर अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी जान लें सरकारें आती जाती रहती है। वहीं चीफ सेक्रेटरी पर लगे आरोपों पर बोलते हुए कहा कि चीफ सेक्रेटरी की जांच एक दिन में हो गयी। कमाल की सरकार है। भाजपा भ्रष्टाचार का मामला 1 दिन में खत्म कर देती हैं। किसी को बदनाम करना अगर सीखना है तो बीजेपी से सीखें। BJP वाले बहुत होशियार हैं लेकिन ऊपरवाला देख रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का कहना था कि जो रास्ता एक्सप्रेस वे से वृंदावन के लिए खोला गया है वो समाजवादी की देन है यह सरकार कितना भी अपना बताये लेकिन बिहारी जी सब जानते है। गंगा और यमुना की सफाई को लेकर बोलते हुए कहा यमुना के साफ होने पर गंगा साफ हो सकेगी
विधवाओं के लिए समाजवादी पेंशन और सरकारी बसों में उनको मुफ़्त यात्रा की सुविधा दी थी लेकिन इस सरकार ने सभी सुविधाये बंद कर दी है। बिहारी जी सब देख रहे है।
