फ़िरोज़ाबाद। पंचायत चुनाव से पहले निषादों के गढ़ में पहुचें पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी) ने आज टूण्डला के कोट कसौंदी स्थित सियर माता मंदिर में की पूजा अर्चना। निषाद समाज की कुल देवी के मंदिर में पहुँच कर नेजा चढ़ाया। इस मंदिर की बड़ी मान्यता है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव एवं उनके पुत्र पूर्व सांसद अक्षय यादव सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने भी मंदिर में पूजा की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी और सीएम योगी के एक वीडियो वायरल को लेकर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए वैक्सीन के सवाल पर कहा कि जब गरीबो और सभी जनता को मुफ्त में टीका लगेगा, तभी मैं लगवाऊगा। तब तक समाजवादी लोग वेक्सीन का इंतज़ार करेंगे। जब यूपी में सपा सरकार बनेगी तब गरीबों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी ।
ANI को दिए साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री की भाषा पर उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार के लोगों को गलत भाषा न बोलने की नसीहत दी। मुख्तार आंसारी के सवाल पर कहा कि देश का कानून सब मानते है। अंसारी का परिवार कोर्ट पर भरोसा करता है। जिस तरीके से सरकार है उम्मीद कर पाना मुश्किल है न्याय मिलेगा।
नक्सली हमले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार शहीदों का सम्मान करें, साथ ही सरकार को ये बताना होगा कि वे क्यों फैल हो रही है। जनता ने सरकार को भारी बहुमत से बनाया है फिर भी सीमाएं सुरक्षित नहीं है। आंतरिक मामलों पर प्रश्न चिन्ह खड़े हैं, सरकार जवाब दे।

Comments are closed.