Home » ‘अखिलेश के पास 5 हॉर्स पावर के डबल इंजन है जबकि मोदी – योगी अकेले 500 – 1000 हॉर्स पावर के इंजन है’

‘अखिलेश के पास 5 हॉर्स पावर के डबल इंजन है जबकि मोदी – योगी अकेले 500 – 1000 हॉर्स पावर के इंजन है’

by admin
'Akhilesh has a double engine of 5 horsepower while Modi-Yogi alone has an engine of 500 - 1000 horsepower'

आगरा। ताजनगरी आये उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सुपुत्र और एटा से सांसद राजवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। शुक्रवार को आगरा में रमाडा होटल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी और प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बैठक में शामिल होने आए एटा से सांसद राजवीर सिंह ने दावा किया कि ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें पार करने जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए एटा के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सुपुत्र राजवीर सिंह ने अखिलेश यादव को जोरदार हमला बोला। भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर कटाक्ष करने वाले अखिलेश यादव के बयान का करारा जवाब देते हुए राजवीर सिंह ने कहा ‘इनके पास 5 हॉर्स पावर के डबल इंजन है जबकि भारतीय जनता पार्टी में मोदी और योगी अकेले 500 और 1000 हॉर्स पावर के इंजन है।’

Related Articles