आगरा। एक प्रमुख चैनल और सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा यूपी विधान सभा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने का दावा किया जा रहा है। इस सूची में आगरा जिले की तमाम सीटों के उम्मीदवार के नाम भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक भाजपा ने इस सूची की पुष्टि नहीं की है लेकिन फिर भी सूत्रों के हवाले से जारी की गई इस प्रत्याशियों की सूची को लेकर आगरा के व्यापारी वर्ग में रोष है। क्योंकि इस सूची में आगरा उत्तर विधानसभा से एक बार फिर से पुरुषोत्तम खंडेलवाल को संभावित प्रत्याशी के रूप में दिखाया जा रहा है। इस सीट से किसी व्यापारी व अग्रवाल समाज से उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने पर अग्रवाल सेवा संगठन और आगरा व्यापार मंडल ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।
अग्रवाल सेवा संगठन द्वारा जारी किए गए पत्र में संरक्षक कुलवंत मित्तल ने लिखा है कि ‘अग्रवाल समाज ने आगरा उत्तरी विधानसभा सीट पर अग्रवाल समाज से प्रत्याशी बनाने की मांग की थी लेकिन समाचार एजेंसियों के माध्यम से उन्हें यह जानकारी हुई है कि यहां पर पुरुषोत्तम खंडेलवाल को संभावित प्रत्याशी बनाया जा रहा है। अग्रवाल संगठन इस निर्णय से असहमति जाहिर करता है, साथ ही संगठन चुनाव में पुरुषोत्तम खंडेलवाल का कोई समर्थन नहीं करेगा।’

आगरा व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कहा है कि व्यापारी वर्ग हमेशा से भाजपा के साथ रहा है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पहली बार व्यापारियों ने उत्तर विधानसभा से अपने उम्मीदवार की मांग की थी जिसे पूरा नहीं किया गया। इससे समस्त व्यापारियों में नाराजगी है। पुरुसनानी ने कहा कि व्यापारी समाज भाजपा के प्रत्याशी का विरोध तो नहीं करेगा लेकिन चुनाव में साथ नहीं देगा।
इस बारे में जब आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल से बात की गई उन्होंने कहा कि यह सही है कि भाजपा को नोट-वोट-सपोर्ट देने वाले व्यापारी वर्ग ने जनसंघ की स्थापना से ही इसे अपनी पार्टी माना है। आगरा में लगभग 4 लाख व्यापारी निवास करते हैं। व्यापारियों का ध्यान रखने और उनके हितों की सुरक्षा करने के लिए जरूरी है कि व्यापारी वर्ग के बीच से ही एक जनप्रतिनिधि बनकर उभरे ताकि वह व्यापारियों की समस्याओं को विधानसभा अथवा लोकसभा में उठा सकें। इसलिए आगरा शहर से भाजपा को कम से कम एक व्यापारी को अपना प्रत्याशी घोषित करना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो इससे समूचे व्यापारी वर्ग में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। फिर हम सभी व्यापारी समाज बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करेंगे।
