Home » बिना नंबर प्लेट के आगरा एंटी रोमियो पुलिस दौड़ा रही वाहन, कानून का पाठ पढ़ाने वाले ख़ुद भूले नियम

बिना नंबर प्लेट के आगरा एंटी रोमियो पुलिस दौड़ा रही वाहन, कानून का पाठ पढ़ाने वाले ख़ुद भूले नियम

by admin
Agra Anti Romeo Police is running vehicle without number plate, those who teach the lesson of law themselves forgot the rules

आगरा। अभी कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के अंदर यातायात माह का समापन हुआ है। यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस और सिविल पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। मगर देखा यह जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन कराने वाली पाठ पढ़ाने वाली आगरा पुलिस के कुछ अधिकारी भी खुद यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो आगरा जिला मुख्यालय का है जहां एसएसपी ऑफिस के सामने खड़ी आगरा की एंटी रोमियो प्रभारी की गाड़ी के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं है। यह गाड़ी नई भी नहीं है जबकि नियम के मुताबिक अब वाहनों में सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए।

कानून के जानकारों के मुताबिक सीआरपीसी और आईपीसी सबके लिए बराबर है। नियम कायदे और कानून एक आम आदमी और पुलिस के लिए बराबर होता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है जो जनपद आगरा की एंटी रोमियो प्रभारी की गाड़ी किसके आदेश पर बिना नंबर के चल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल एंटी प्रभारी की बिना नंबर की गाड़ी की यह वीडियो आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है। हैरत की बात है कि दूसरों को नियम का पाठ पढ़ाने वाले ही ख़ुद नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगरा पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles