मथुरा। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत वृंदावन में बिहारी जी के मंदिर पर पहुंचकर दर्शन किए। अभिनेत्री कंगना रनौत के मंदिर परिसर में आने की खबर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और एक सेल्फी के लिए सुरक्षाकर्मियों से लोगों की नोकझोंक होती रही।
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार सुबह कंगना रनौत पहुंच गई। गोपनीय तरीके से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की जब लोगों को खबर लगी तो अभिनेत्री की झलक पाने को भीड़ उमड़ पड़ी। कंगना के आने की खबर तेजी से फैलती गई और अच्छी खासी बांकेबिहारी मंदिर पर जुट गई है। इधर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वालीं कंगना की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कंगना पहली बार ब्रज क्षेत्र में आई हैं। सुरक्षा घेरे के बीच उन्हें मंदिर परिसर में ले जाया गया है, जहां महंत उन्हें पूजा अर्चना करा रहे हैं। दूसरी तरफ मंदिर के बाहर लोग जमा हैं कि जब कंगना बाहर निकलें तो वे उनके साथ एक फोटो करा सकें।
