आगरा। गांव कुरियनपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय मे तैनात दो शिक्षक व एक शिक्षा मित्र के दोपहर तक विद्यालय नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गयी जिससे हरकत में आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दो शिक्षक एक शिक्षामित्र के खिलाफ कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर साढे ग्यारह बजे तक जब कुरियन पुरा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक संतोष कुमार, वीरेन्द्र सिह व शिक्षामित्र रश्मि श्रीवास्तव विद्यालय पढाने नहीं पहुंचे। यहां पढने आये बच्चे इन अध्यापकों के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत व बच्चे का एक वीडियो बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा सतीश कुमार से की गयी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ विभाग ने इन सभी अध्यापकों का खिलाफ अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया।
एबीएसए जितेन्द्र कुमार ने बताया विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं पहुंचे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की थी। शिकायत पर कार्यवाई करने के बाद उनका वेतन रोक दिया गया है।
