Agra. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सूरदान प्रेक्षागृह में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री जीएस धर्मेश, डॉ धर्मवीर प्रजापति, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, एडीए उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया और समाज कल्याण अधिकारी अजयवीर सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने मेधावी छात्रों को 24 लैपटॉप और 171 टेबलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। लैपटॉप व टेबलेट पाकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए।
अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को मुफ्त टैबलेट, कंप्यूटर बांट रही है। इस योजना के तहत ऐसे छात्रों को टैबलेट दिए गए जिन्हें घर से ऑनलाइन क्लासेज लेने में परेशानी हो रही है। निशुल्क टैबलेट (Free Tablet) केवल उन छात्रों को दिए है जिनका अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लासेज (Coaching Classes) के लिए चुना गया है। जो छात्र संसाधनों की कमी के चलते ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले सकते उन्हें टैबलेट दिया। छात्रों को अभ्युदय क्लासेज में UPSC, JEE, NEET, NDA तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

24 लैपटॉप और 171 टेबलेट किये गए वितरित
राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने बताया कि सरकार की ओर से ऐसे छात्रों की मदद की जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं और ऑनलाइन क्लास लेना चाहते हैं लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण इस साधन से वंचित रह रहे हैं। ऐसे ही छात्रों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से यह योजना शुरू की गई है। आज इस योजना के तहत 24 छात्रों को लैपटॉप और 171 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए हैं जिन्हें पाकर सभी छात्र छात्राएं खासे उत्साहित हैं।
छात्रों के खिले चेहरे
अभ्युदय योजना के तहत लैपटॉप और टेबलेट पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि आर्थिक कमजोरी के कारण उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वह इस सुविधा से वंचित थे लेकिन सरकार ने इस प्रयास से अब उनकी यह आर्थिक कमी भी पूरी हो गई है। इसके माध्यम से वह अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसके लिए सरकार को धन्यवाद भी है।
