Home » हीरे जड़े ठाकुर जी और अघोरियों की धूनी संग शहर में निकली श्री गिरिराज छप्पन भोग आमंत्रण यात्रा

हीरे जड़े ठाकुर जी और अघोरियों की धूनी संग शहर में निकली श्री गिरिराज छप्पन भोग आमंत्रण यात्रा

by admin

आगरा। भक्ति, श्रद्धा और परंपरा के अलौकिक संगम का साक्षी बना आगरा, जब श्री गिरिराज जी सेवा मंडल ‘परिवार’, आगरा द्वारा दिव्य छप्पन भोग महोत्सव 2025 के पावन आमंत्रण हेतु भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई। बुधवार को प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर, रावतपाड़ा से विधिवत पूजन एवं श्री गिरिराज जी महाराज की आरती के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। जयघोषों, शंखनाद और भक्ति संगीत के बीच जैसे पूरा नगर गिरिराज महाराज की भक्ति में डूब गया।

आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक कपिल नागर एवं रविंद्र गोयल, अध्यक्ष अजय सिंघल, महामंत्री विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल बंसल, संयोजक अतुल गोयल, अंकुर अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, पंडित कृष्णांग गौरव दीक्षित, अमित पाराशर और कुलभूषण गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से श्री गिरिराज जी की आरती कर किया गया।

रावत पाड़ा से शुरू होकर आमंत्रण यात्रा जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, बेलनगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, घटिया आजम खान से होती हुई निकली। पूरे मार्ग पर दर्जनों जगह सिंह द्वार सजाए गए थे और सैकड़ो स्थान पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फूलों की वर्षा कर पूरे मार्ग को सुगंधित कर दिया गया। यात्रा में पांच भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सबसे आगे विघ्नहर्ता गणेश जी की झांकी ने मंगल आरंभ किया। इसके पश्चात भोलेनाथ, महावतार भगवान नरसिंह और सालासर बालाजी की झांकियां भक्ति भाव को और प्रगाढ़ करती चलीं।
यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा श्वेत हंस रथ पर विराजित हीरे जड़े ठाकुर जी का दिव्य श्रृंगार एवं डोला, जिसके दर्शन मात्र से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इसके साथ चल रही भोलेनाथ की झांकी, उनके गणों संग धूनी रमाए अघोरी, आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष केंद्र बने।

आमंत्रण यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए चार घोड़े, दो ऊंट, दो बैंड और शहनाई दल शामिल रहे। भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए गिरिराज नाम का स्मरण करते चले। संस्था के सभी महिला एवं पुरुष सदस्य छप्पन भोग थीम पर तैयार एक समान परिधान में सम्मिलित हुए-पुरुषों ने कुर्ता-पायजामा और महिलाओं ने लहंगा धारण कर यात्रा को एकरूपता, गरिमा और भव्यता प्रदान की।

इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को संस्कार, अनुशासन और एकता का संदेश देते हैं। गिरिराज महाराज की भक्ति में निकली यह आमंत्रण यात्रा हमारी सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है। सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि गिरिराज महाराज की भक्ति से जुड़ा यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करता है। युवाओं और समाज को अपनी परंपराओं से जोड़ने का यह सुंदर माध्यम है। आगरा से गोवर्धन तक भक्ति की यह धारा निरंतर प्रवाहित होती रहे, यही कामना है।

संस्थापक नितेश अग्रवाल ने कहा कि आमंत्रण यात्रा गिरिराज महाराज की कृपा को जन-जन तक पहुँचाने का आध्यात्मिक माध्यम है।

सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भक्तों के हृदय को गोवर्धन धाम से जोड़ने का सेतु है। 25 दिसंबर को गोवर्धन में भट्टी पूजन, 26 दिसंबर को पारंपरिक मेहंदी उत्सव, 28 दिसंबर को गोवर्धन महाराज की परिक्रमा एवं अभिषेक तथा 29 दिसंबर को श्री गुरु कार्ष्णि आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, आन्योर, गोवर्धन में दिव्य छप्पन भोग, भव्य फूल बंगला श्रृंगार, साधु सेवा, विशाल महाप्रसाद एवं संध्याकालीन भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दिन भक्तों को स्वर्ण हंस रथ पर विराजमान गिरिराज धरण के विशेष दर्शन प्राप्त होंगे।

अध्यक्ष अजय सिंघल ने आमंत्रण यात्रा को सामाजिक समरसता और सामूहिक भक्ति का अनुपम उदाहरण बताया, वहीं महामंत्री विजय अग्रवाल ने कहा कि सेवा मंडल का प्रत्येक कार्य सेवा, श्रद्धा और अनुशासन के भाव से किया जा रहा है।

ये रहे उपस्थित
मयंक जैन, नीरज मित्तल, गौरी शंकर खंडेलवाल, बालमुकुंद, पुरुषोत्तम दास मित्तल, राजा बाबू, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज शिवहरे, पंकज अग्रवाल, आरएस गुप्ता, अमित अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अलका गुप्ता, नवनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment