Home » छप्पन भोग महोत्सव की पूर्णाहुति पर आधी रात तक सजा भाव-वात्सल्य से ओतप्रोत शयन उत्सव

छप्पन भोग महोत्सव की पूर्णाहुति पर आधी रात तक सजा भाव-वात्सल्य से ओतप्रोत शयन उत्सव

by admin

आगरा। ब्रज की भूमि पर भक्त और भगवान का नाता केवल पूजन का नहीं, बल्कि उस अपनत्व भरी भावना का होता है, जहाँ सेवा ही आनंद बन जाती है और समर्पण ही सबसे बड़ा श्रृंगार। इसी भाव का सजीव दर्शन सोमवार की मध्यरात्रि गोवर्धन में हुआ, जब श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार, आगरा द्वारा आयोजित छप्पन भोग एवं फूल बंगला महोत्सव के समापन पर प्रभु गिरिराज महाराज के लिए वात्सल्य भाव से सुसज्जित शयन उत्सव मनाया गया।

कार्ष्णि आश्रम, गोवर्धन में वैकुंठ लोक झांकी के मध्य स्वर्ण हंस रथ पर विराजे गिरिराज महाराज दिनभर अपने भक्तों को दर्शन देते रहे। कोई मनौती लेकर आया, कोई कृतज्ञता भाव लिए निहाल हुआ। जैसे-जैसे रात्रि ने अपने पंख फैलाए, सेवकों के हृदय में यह भाव उमड़ पड़ा कि निरंतर भक्तों की सुध लेते-लेते प्रभु अवश्य थक गए होंगे। बस इसी आत्मीय अनुभूति ने शयन उत्सव का रूप ले लिया।

सुगंधित इत्र से प्रभु के श्रीअंगों की कोमल सेवा की गई, प्रेमपूर्वक नजर उतारी गई और चरण कमलों को बड़े स्नेह से दबाया गया। उसी क्षण शयन आरती के दौरान जब करुण भजन “नैनन में नींद समा गई, मेरे प्रिय प्रभु के३” गूंज उठा, तो वातावरण भावनाओं से भर गया। ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं भक्त प्रभु से विश्राम का अनुरोध कर रहे हों। कई श्रद्धालुओं की आंखें सजल हो उठीं और हृदय प्रभु प्रेम में डूब गया।

सेवा करते हुए संस्थापक नितेश अग्रवाल एवं सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल ने भावुक होकर कहा कि “ठाकुरजी की सेवा भाव की सेवा है। विगत कई सप्ताह से प्रभु चरणों की सेवा में हम समर्पित हैं। किंतु हमारे ठाकुर जी तो सदैव हर पल अपने भक्तों की कामना पूर्ण करने में लगे हुए हैं। मन में भाव उमड़ा कि तीनों लोक के स्वामी भी तो थकते होंगे। इसी भाव को ध्यान में रख शयन सेवा की गई।

शयन से पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक महंत कपिल नागर एवं रविंद्र गोयल, अध्यक्ष अजय सिंघल ने श्रद्धा सहित प्रभु को रजत पात्र में केसर मिश्रित अमृतुल्य दूध अर्पित किया।
इसके पश्चात कार्ष्णि महंत हरिओम बाबा ने भक्तों के संग पंच-ज्योतियों से प्रभु की दृष्टि उतारी और ब्रज भाव से परिपूर्ण मंत्रोच्चार के मध्य गिरिराज महाराज को शयन कराया। यह क्षण इतना भावुक था कि उपस्थित श्रद्धालु देर तक निश्चल भाव से निहारते रहे।
इस अलौकिक शयन लीला के दर्शन हेतु श्रद्धालु आधी रात तक आश्रम द्वार पर डटे रहे। भाव, भक्ति और सेवा से सराबोर यह शयन उत्सव छप्पन भोग महोत्सव की ऐसी मधुर पूर्णाहुति बना, जिसने हर हृदय पर प्रभु प्रेम की अमिट रेखा खींच दी।

देर रात तक भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु
शयन उत्सव से पूर्व कार्ष्णि आश्रम परिसर में आयोजित भजन संध्या में ब्रज भाव की रसधारा प्रवाहित होती रही। देर रात तक चले इस भक्ति संगीत आयोजन में श्रद्धालु भजनों पर झूमते, गुनगुनाते और भावविभोर होते नजर आए। एक के बाद एक कानपुर भजन गायिका आल्या शर्मा सिस्टर्स के नाम से प्रसिद्ध नीतू और चंचल द्वारा प्रस्तुत हुए भजनों ने वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या के दौरान “नैनन में नींद समा गई, मेरे प्रिय प्रभु के…”, “थारो नाम ही आधार गिरिराज…”, “साँवरे को निहारूं मैं रात दिन३” जैसे भावपूर्ण भजनों पर श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि के साथ प्रभु का गुणगान किया।

हजारों भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
महा प्रसादी सेवा के दौरान श्रद्धा और सेवा भाव का अनुपम दृश्य देखने को मिला। प्रभु गिरिराज महाराज की कृपा से सजी इस सेवा में हजारों भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रभु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवकों की निष्ठा और समर्पण ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया, जिससे प्रत्येक श्रद्धालु स्वयं को प्रभु कृपा से अभिभूत अनुभव करता दिखाई दिया। भक्तों का सैलाब पूरे दिन उमड़ता रहा। सुव्यवस्थित आयोजन में हर भक्त ने ठाकुर जी के दर्शन का पुण्य अर्जित लाभ और सुस्वादु महा प्रसादी ग्रहण की।

ये रहे उपस्थित
आयोजन में विनोद अग्रवाल, तरुण अग्रवाल और आशीष बंसल का विशेष सहयोग रहा । महामंत्री विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल बंसल, अजय गर्ग अवागढ़, संजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास मित्तल, राजीव गोयल, चंद्र प्रकाश सोनी, राजेंद्र अग्रवाल खेरली वाले, बजरंग मित्तल, अतुल गोयल, नरेंद्र रामकिशन, अंकुर अग्रवाल, विकास वर्मा, पुनीत अग्रवाल, मयंक जैन, नीरज मित्तल, गिरीश खंदौली, कुलभूषण गुप्ता राम भाई, विकास गोयल, पंकज अग्रवाल, नीरज मित्तल, विकास जैन, संतोष मित्तल, बालमुकुंद, गौरव दीक्षित, रवि गोयल, आशी अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सीमा गोयल, शालू दीक्षित, प्रीति गोयल, पूजा बंसल, रुचि बंसल, कल्पना जैन, साक्षी जैन, ज्योति मित्तल, नंदिनी पाराशर, सीता अग्रवाल, मधु गोयल, विजय अग्रवाल, निशा गर्ग, रिंकू वर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनीष गर्ग, दीपक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विमल फतेहपुरिया, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment