आगरा। आगरा की बेटी और मिस दीवा सुपरनेशनल 2025 की विजेता अवनी गुप्ता के आगरा आगमन पर लायंस क्लब आगरा आधार द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और शहर का नाम रोशन कर लौटने पर अवनी का सिकंदरा रोड स्थित होटल ओपल कोर्टयार्ड में आयोजित स्वागत समारोह में ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और गर्मजोशी भरे सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया। लायंस क्लब आगरा आधार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जितेंद्र चौहान ने अवनी गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा है और यह सिद्ध करती है कि दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर अवनी गुप्ता ने कहा कि सपने देखना ही नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए पूरे समर्पण के साथ प्रयास करना भी जरूरी है। उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास बनाए रखने और असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अवनी के माता-पिता नगेंद्र कुमार गुप्ता और अलका गुप्ता ने कहा कि माता-पिता को बच्चों के सपनों पर विश्वास रखना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। परिवार का सहयोग मिलने से बच्चे बिना दबाव के अपने करियर पर फोकस कर पाते हैं। वहीं अवनी की बहन रिया और बहनोई प्रिय रंजन ने भी परिवार की इस लाडली बेटी की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब आगरा आधार के सचिव ब्रज पाराशर, ओमपाल जादौन, हिमांशु भटनागर, सोनम पाराशर, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
अवनी बनी ताजनगरी के लिए मिसाल
दयालबाग क्षेत्र के राहुल विहार निवासी अवनी गुप्ता की सफलता कहानी संघर्ष, धैर्य और आत्मविश्वास की मिसाल है। नर्सरी कक्षा में स्कूल के मंच पर पहली बार “मिस ईवनिंग” चुने जाने के साथ उनके मन में जो सपना जन्मा था, वह पढ़ाई और करियर की व्यस्तताओं में कुछ समय के लिए पीछे रह गया। आगरा से प्रारंभिक शिक्षा के बाद दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में लगभग सवा वर्ष तक नौकरी की, लेकिन मंच और सौंदर्य प्रतियोगिताओं का सपना मन में जीवित रहा।
दिल्ली में उन्होंने पहली बार मिस यूनिवर्स के क्वालिफाइंग राउंड में भाग लिया और प्रथम रनर-अप रहीं, हालांकि निजी कारणों से प्रतियोगिता बीच में छोड़नी पड़ी। इसके बाद जब उन्हें मिस दीवा ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग का अवसर मिला, तो उन्होंने पूरे मन से अपने सपने को साकार करने का संकल्प लिया। महज 15 दिन की ट्रेनिंग और केवल छह महीने के मॉडलिंग अनुभव के साथ अवनी पहले टॉप-250 प्रतिभागियों में चुनी गईं। इसके पश्चात मुंबई के लेमन ट्री होटल में 21 दिसंबर को आयोजित लाइव ग्रैंड फिनाले में टॉप-आठ फाइनलिस्ट्स के बीच अपने आत्मविश्वास, सशक्त अभिव्यक्ति और मंचीय संतुलन से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए उन्होंने “मिस दीवा सुपरनेशनल 2025” का खिताब अपने नाम किया। अब वह जून में पोलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मिस दीवा ब्यूटी क्वीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी हैं।
