Home » सत्संग और सेवा से ही हो सकती है प्रभु प्रेम की प्राप्ति: कीर्ति किशोरी

सत्संग और सेवा से ही हो सकती है प्रभु प्रेम की प्राप्ति: कीर्ति किशोरी

by admin

आगरा। समाधि पार्क मंदिर, सूर्य नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के द्वितीय दिवस भक्तिरस, लीला प्रसंग और सामाजिक चेतना का दिव्य संगम देखने को मिला। कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु प्रभु कथा में तल्लीन होकर भावविभोर हो उठे। संपूर्ण वातावरण “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष से गूंजता रहा।

द्वितीय दिवस के शुभारंभ अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, मुख्य संरक्षक अजय अग्रवाल बीएन ग्रुप, कल्पना अग्रवाल ने विधिवत दीप प्रज्वलन कर कथा का शुभारंभ किया। परंपरागत व्यास पूजन मुख्य मुख्य यजमान संजय गुप्ता एवं संगीता गुप्ता, रोहित जैन द्वारा श्रद्धा भाव से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भागवत विदुषी कथा व्यास श्री कीर्ति किशोरी जी (श्रीधाम वृन्दावन) ने द्वितीय दिवस की कथा में श्री नारद जी के प्रेम प्रसंग और श्री शुकदेव जी के आगमन की दिव्य लीला का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि नारद जी की भक्ति ऐसी निष्काम थी कि वे लोक-लोकांतर में केवल भगवान का नाम ही संचारित करते रहे। एक प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि जब नारद जी बाल्यावस्था में संतों की सेवा और चरणामृत के सेवन से प्रभु प्रेम में लीन हो गए, तब उन्हें जीवन का परम लक्ष्य ज्ञात हुआ। यह लीला संदेश देती है कि सत्संग और सेवा से ही प्रभु प्रेम की प्राप्ति होती है।

कार्यक्रम संयोजक उमेश बंसल बालाजी ने बताया कि रविवार को श्री ध्रुव एवं श्री प्रह्लाद चरित्र कथा प्रसंग में होंगे। यह पावन आयोजन 01 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
द्वितीय दिवस की कथा के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर कथा श्रवण करते दिखाई दिए। अंत में महाआरती और प्रसादी के साथ द्वितीय दिवस की कथा का समापन हुआ।
आयोजन श्री कृष्ण कीर्ति फाउण्डेशन, श्रीधाम वृन्दावन, भारत विकास परिषद् आगरा संस्कार मुख्य शाखा, भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत, भारत विकास परिषद् युगल संस्कार शाखा, राधे गोविन्द परिवार आगरा, ध्यान योग सेवा संस्थान, मंगलमय परिवार आदि संस्थाओं के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है।

इस अवसर पर राकेश रेखा अग्रवाल, निखिल वंदना गर्ग, प्रशांत रितु मित्तल, केके अग्रवाल, उपेंद्र शर्मा, विनोद सर्राफ, मनोज पॉली भाई, अमन आरुषि, सागर आयुषी, मुकेश संगीता, माधुरी अतुल चतुर्वेदी, सुनीता कमलनयन फतेहपुरिया, उर्मिल बंसल, रोमा बंसल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment