Home » गुरुमां फाउंडेशन ने श्रीहीन बच्चों की शिक्षा को बढ़ाए हाथ, वार्षिकोत्सव में रही सनातन संस्कार संस्कृति की धूम

गुरुमां फाउंडेशन ने श्रीहीन बच्चों की शिक्षा को बढ़ाए हाथ, वार्षिकोत्सव में रही सनातन संस्कार संस्कृति की धूम

by admin

आगरा। गुरुमां फाउंडेशन के तत्वावधान में न्यूविंग्स, पीडी जैन इंटर कॉलेज एवं एएमपी स्कूल का वार्षिकोत्सव सूरसदन प्रेक्षागृह में भव्य रूप से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन अरिंजय जैन ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

ग्रुप कैप्टन अरिंजय जैन ने कहा कि शिक्षा समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है और इस प्रकार के संस्थान न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं। शिक्षा और संस्कार का सही मिश्रण ही समाज को सशक्त और राष्ट्र को प्रगतिशील बनाता है।

प्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि फाउंडेशन का बीज संस्थापिका लता जैन के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए रखा गया था। उनके द्वारा रोपा गया विद्यालय रूपी बीज आज विशालकाय वृक्ष बन चुका है, जो हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा का फल देकर उनका मार्गदर्शन कर रहा है। दोनों स्कूलों में श्रीहीन बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष अनुदान दिया जाता है, जिससे उनके शैक्षणिक मार्ग में सहायता और प्रोत्साहन मिल सके।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समस्त आगंतुकों और अभिभावकों का हृदय जीत लिया। प्रस्तुतियों में बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने पूरे प्रेक्षागृह को तालियों की गूँज से भर दिया। विद्यालय निदेशक प्रियदर्शी जैसवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम का मंच संचालन रविकांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी यूनिट के प्रधानाचार्य, नीरू सेंगर, वर्षा जैन, नेहा वर्मा, पिंकी सिकरवार, लक्ष्मी सिंघल, शिल्पी, संध्या, आरती, सुनील जैन, जयप्रकाश शर्मा, पूनम कुशवाह, लक्ष्मी मिश्रा, दीप्ति शर्मा, कुलदीप, ममता, गौरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment