आगरा। ताजनगरी की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले उद्यमी और व्यापारी अब गेंद और बल्ले पर भी अपना हाथ आजमाएंगे… पर्यावरण संरक्षण को समर्पित आयुषी फाउंडेशन द्वारा ताजनगरी के पहले आगरा बिजनेस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (एबीपीएल-2026) का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में आयोजकों ने टूर्नामेंट का पोस्टर जारी करते हुए पत्रकारों को यह जानकारी प्रदान की।
स्पार्क वेंचर से जुड़े युवा समाजसेवी-उद्यमी व पूर्व पार्षद अमित ग्वाला ने बताया कि ‘अपने-अपने राम’ की मधुर स्मृतियों से जीवंत फतेहाबाद रोड स्थित जेपी स्क्वायर प्ले ग्राउंड पर 22 फरवरी, 2026 से आगरा के व्यापारियों के लिए एबीपीएल-2026 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट से व्यवसायी अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति भी जागरूक होंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों और कारोबारी संगठनों में खेल भावना के साथ-साथ परस्पर सद्भाव और सामंजस्य भी बढ़ेगा।
आयोजन से जुड़े नीरज अग्रवाल और मनोज बांदिल ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित एबीपीएल में लैदर की बॉल से हर मैच 20-20 ओवर का आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में सर्राफा, कपड़ा, मेडिकल, कंप्यूटर, शूज, पर्यटन, कालीन, पुस्तक, होटल और फूड सहित विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी संगठन और डॉक्टर्स, सीए व जीएसटी एडवोकेट सहित विभिन्न प्रोफेशनल्स की टीम सहभागिता करेंगी।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में सहभागिता करने के इच्छुक उद्यमी रजिस्ट्रेशन के लिए 503, 5th फ्लोर, प्रतीक सेंटर (चाय सुट्टा वाली बिल्डिंग), संजय प्लेस पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 88811 69317 या 93196 88088 पर संपर्क किया जा सकता है।
पोस्टर रिलीज सेरेमनी में नेशनल चौंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट संजय गोयल, आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, शहीद भगत सिंह कुटीर पेठा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (प्राचीन पेंठा), आगरा आईटी एसोसिएशन के संरक्षक योगेंद्र कुमार, लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, चंद्रेश गर्ग, वैद्य मोहित गुप्ता, सौरभ पांडे, राजीव गुप्ता, पंकज बांदिल, कोक सिंह सिसौदिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
