Home » टीका उत्सव को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब आगरा का सहयोग

टीका उत्सव को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब आगरा का सहयोग

by admin
  • रोटरी क्लब ने जनजागरुकता बढ़ाने के लिए दिए बैनर

आगरा । रोटरी क्लब आगरा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सोमवार को टीका उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव को प्रचार-प्रसार के लिए बैनर प्रदान किए गए। बैनर प्रदान करते हुए रोटरी क्लब आगरा के सचिव राहुल वाधवा ने कहा कि टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है तथा बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

सीएमओ ने टीका उत्सव के दौरान सभी लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए अभिभावकों से आगे आने की अपील की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ने पोलियो अभियान एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों में रोटरी क्लब आगरा द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब आगरा के सचिव राहुल वाधवा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। टीका उत्सव के अंतर्गत सभी लक्षित बच्चों को टीकाकृत करने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम मे प्रोग्राम आफिसर जे एस आई नितिन खन्ना, रोटेरियन शाह फाहिद, रोटेरियन हरीश तोमर, एस एम् ओ महिमा चतुर्वेदी, ड़ॉ. ऋषि गोपाल, कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप भारद्वाज डी पी एम्, डॉ. दीक्षा गौतम, डॉ. सुनीता पिप्पल, डॉ आरुशिका, डॉ. गौरव बघेल, सचिन कुमार सहायक शोध अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment