Home » 4 घंटे के नवजात शिशु की हुई एंडोस्कोपी, सांस नली में पहुंची नाक की लॉन्ग

4 घंटे के नवजात शिशु की हुई एंडोस्कोपी, सांस नली में पहुंची नाक की लॉन्ग

by admin

आगरा. आगरा के इतिहास में पहली बार हुई चार घंटे के बच्चे की एंडोस्कोपी हुई। नवजात शिशु के मुंह में गलती से नाक की लॉन्ग चली गई जो खाने की नली और सांस की नली के बीच मैं अटक गई। बच्ची दूध भी नहीं पी पा रही थी और साँस लेने में भी परेशानी हो रही थी।

डॉ दीपक बंसल और एस आर हॉस्पिटल नामनेर आगरा की टीम ने मिलकर उसे निकालने का जिम्मा लिया। एंडोस्कोपी की सहायता से बिना चीरे के नाक की लॉन्ग को पेट में ले जाकर पकड़ा और मुँह के रास्ते से सरलता पूर्वक निकाल लिया गया। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ दीपक के साथ उनकी टीम में सहयोगकर्ता डॉ निधि बंसल, डॉ अंकुर बंसल और डॉ अल्वी भी शामिल रहे जिन्होंने सफलतापूर्वक एंडोस्कोपी की। चिकित्सकों ने बताया कि आगरा मंडल में आज तक इतने छोटे बच्चे की एंडोस्कोपी नहीं हुई है।

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

हमारे न्यूज़ चैनल के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करें

Related Articles

Leave a Comment