Home » लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच दिखा अंगूठा लगवाया, खाते से पार किये पैसे

लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच दिखा अंगूठा लगवाया, खाते से पार किये पैसे

by admin
Thumbs up showing people's greed to get benefits of government schemes, money crossed from account

आगरा। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवा कर रुपए निकालने एवं साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल भेजा है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी रमपुरा निवासी ध्रुवचंद उर्फ चइयाँ पुत्र देवेंद्र प्रसाद गरीब एवं भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रहा था। वह फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच दे रहा था। आरोप है कि वह श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से लोगों के अंगूठे लगवा लेता था फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी कर अपने खाते रुपए ट्रांसफर करा लेता था। भोली-भाली जनता के साथ ध्रुवचंद द्वारा गरीब लोगों के साथ की गयी इस धोखाधड़ी की कई बार पुलिस से शिकायत की गयी।

जब लोगों को अपने खाते से रुपए निकलने की जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले से पुलिस को अवगत कराया। जैतपुर पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी ध्रुव चंद के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 66 सी एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। गरीब लोगों के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी भागने की फिराक में था। तभी मुखबिर द्वारा साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी के नहटौली तिराहे पर वाहन के इंतजार में खड़ा होने भागने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर छापेमारी कर साइबर ठग आरोपी ध्रुव चंद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी से पुलिसकर्मियों ने एक मोबाइल फोन वीवो, 6 फर्जी आधार कार्ड, एक बायोमेट्रिक मशीन, सहित 3600 रुपए नगद बरामद किए।

पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची और जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की बात को कबूला। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी युवक का अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की गई जिसमें पूर्व में जैतपुर थाना में अवैध शराब के मामले के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम सहित, उपनिरीक्षक नीलकमल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार शामिल रहे।

इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष जैतपुर विपिन कुमार गौतम ने बताया कि गांव के गरीब भोले वाले लोगों के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आरोपी युवक साइबर ठगी कर बैंक खातों से रुपए निकाल कर धोखाधड़ी कर रहा था। जिसकी शिकायत पर दर्ज मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles