Home » बाह विधानसभा की तीनों ब्लाकों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित

बाह विधानसभा की तीनों ब्लाकों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित

by admin
In all the three blocks of the Bah assembly, the BJP candidate declared the block chief unopposed.

आगरा जनपद के बाह विधानसभा क्षेत्र की तीन ब्लॉकों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया है। तीनों ब्लाकों के प्रत्याशियों के सामने किसी भी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने कोई पर्चा दाखिल नहीं किया। प्रतिद्वंदी सामने नहीं होने से तीनों ब्लाकों में प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित किए गए हैं ।

जानकारी के अनुसार बाह तहसील विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक पिनाहट, बाह और जैतपुर क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों ने गुरुवार को दोपहर ब्लॉक कार्यालय परिसर में पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। जहां तीनों ब्लाकों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के सामने कोई भी प्रतिद्वंदी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा और ना ही किसी के द्वारा कोई नामांकन किया गया है। जिससे विधानसभा बाह की तीनों ब्लॉकों के प्रत्याशियों को निर्विरोध विजई घोषित होने से समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

In all the three blocks of the Bah assembly, the BJP candidate declared the block chief unopposed.

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सत्यवीर सिंह भदौरिया, बाह ब्लॉक से लाल सिंह चौहान एवं जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र से राधा वर्मा ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, एवं फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा मौजूद रहे। तीनों ब्लॉकों के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के निर्विरोध विजयी घोषित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को फूल माला व साफा बांधकर सम्मान किया। वहीं प्रत्याशी समर्थकों के साथ विक्ट्री चिन्ह दिखाते नजर आए। तीनों ब्लॉक परिसर में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा

Related Articles