Home » श्रमिक नेता तुलाराम शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

श्रमिक नेता तुलाराम शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

by pawan sharma

असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई लड़ रहे उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने संगठन के मुख्य पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात के दौरान संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने के अंसगठित क्षेत्र के करोड़ो मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। उनका कहना था कि देश के विकास और निर्माण में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की अहम भूमिका है लेकिन आज भी यह मजदूर सुरक्षा और स्वास्थ्य के हक के लिए लड़ रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संघठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने असंगठित क्षेत्रों की मुख्य समस्याओं से संबंधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौंपा। लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिड़ला ने भी मजदूरों के हित मे श्रमिक नेता तुलाराम शर्मा के प्रयासों की सराहना की और इस मांग पत्र पर उचित कार्यवाही का अस्वासन दिया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात करने के बाद श्रमिक नेता तुलाराम शर्मा ने पत्रकारों दे रूबरू हुए। पत्रकारों से बात करने के दौरान तुलाराम शर्मा के बताया कि संगठन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उन्हें असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों की विभिन्न समस्यों से अवगत कराया है और सात सूत्रीय मांगपत्र भी दिया गया है जो इस प्रकार है।

1:- प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लघु सचिवालय की स्थापना हो।
2:- असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 600 रू प्रतिदिन न्यूनतम वेतन,महिलाओं श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा दी जाए,
3:-मनरेगा श्रमिकों को साल में 200 दिन काम मिलें
4:- पत्थर श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राजस्थान सरकार की तरह प्रदेश में सिलिकोशिस बोर्ड बनाया जाए।
5:- ग्रामीण बाल श्रमिकों को शिक्षा की मुख्धारा से जोड़ने के उद्देश्य से शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाए।
6:- ग्रामीण बाल श्रमिक विद्यालय मंडी मिर्जा खाँ व नगला डरू अवागढ़ को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र बनाये जाए।
7:- शान्ती नगर वार्ड 19 में श्रमिको के बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय बनाया जाए।

श्रमिक नेता तुलाराम शर्मा का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष ने गंभीरता से मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है जिनका जल्द ही समाधान का अस्वासन मिला है। इस दौरान संजय शर्मा, चरन सिंह राजपूत, पिंकी जैन, साकिर खाँन,हेमलता गोला मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Comment