Home » ऑटो चालक को मिला 18 लाख रुपये से भरा बैग, जानिए फिर क्या हुआ…

ऑटो चालक को मिला 18 लाख रुपये से भरा बैग, जानिए फिर क्या हुआ…

by pawan sharma

आगरा। आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद है जो मेहनत और ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देकर रोजी रोटी जुटा रहे हैं और ऐसे लोगों की आज भी ईमानदारी की मिशाल दी जाती है। आगरा कैंट स्टेशन पर भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली। आगरा कैंट स्टेशन पर प्रीपेड बूथ से सवारी लेने वाले एक ऑटो चालक ने ऑटो में लाखों रुपये से भरे हुए एक बैग को यात्री को वापस किया। पैसों से भरा हुआ बैग वापस मिलने यात्री काफी उत्साहित दिखाई दिए और उसकी ईमानदारी की सराहना करते हुए उसे इनाम भी दिया। इस ऑटो चालक की इस ईमानदारी की चारो ओर सराहना हो रही है वही सभी ऑटो चालक भी अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे है।

भोपाल निवासी रामगोपाल शर्मा अपने बेटे की बारात लेकर एपी एक्सप्रेस से आगरा आये थे। आगरा कैंट स्टेशन के प्रीपेड बूथ से उन्होंने होटल डबल ट्री हिल्टन के लिए आठ टैक्सी की थी। उनमें से एक टैक्सी में रामगोपाल भी थे। इस टैक्सी का चालक अकबर था। अकबर ने रामगोपाल को होटल छोड़ दिया और वापस आ गया। बाद में टैक्सी चालक अकबर ने ऑटो में एक बैग देखा जो पेसो से भरा हुआ था। अकबर ने बताया कि इस घटना की जानकारी लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा को दी। एलटीए अध्यक्ष ने बैग वापस करने की बात कही। टैक्सी चालक अकबर तुरंत होटल गया और यात्री रामगोपाल को रुपयों से भरा बैग वापस कर दिया।

टैक्सी चालक अकबर ने बताया कि होटल पहुँच कर फोन पर रामगोपाल को जानकारी दी तो पहले फोन काट दिया। फिर दुबारा फोन करके बैग की जानकारी दी। बैग वापस मिलने से पहले रामगोपाल की हालत ठीक नही थी लेकिन रुपयों से भरा बैग मिलने से सभी के चेहरे पर खुशी लौट आई। रामगोपाल ने उसकी ईमानदारी की सराहना की और उसे इनाम भी दिया।

पीड़ित रामगोपाल ने बताया कि वो बेटे की शादी करने के लिए आगरा आये थे। उनका रुपयों से भरा बैग ऑटो में छूट गया जिसमें करीब 18 लाख रुपये थे। ऑटो चालक अकबर ने उनका बैग वापस किया है। उनका कहना था कि अकबर जैसे लोग दुनिया में है तो ईमानदारी जिंदा है।

Related Articles

Leave a Comment