Home » बाइक पर बैठकर लूट-छिनैती की वारदात करने वाले 4 शातिर गिरफ़्तार, कई मामलों का ख़ुलासा

बाइक पर बैठकर लूट-छिनैती की वारदात करने वाले 4 शातिर गिरफ़्तार, कई मामलों का ख़ुलासा

by admin

आगरा। डौकी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान डौकी थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूट के मोबाइल फोन, देशी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बबलू कुमार ने एक प्रेस वार्ता की दौरान किया।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कोलारा झील चौराहे पर बैरियर डालकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थी तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति चेकिंग को देखकर पीछे की ओर भागने लगे। इसी बीच उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। पुलिस ने तुरंत तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया जिनकी तलाशी ली गई तो उनके पास एक देशी तमंचा कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत उन्हें अपने हिरासत में ले लिया।

क्षेत्रीय पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति शातिर लुटेरे हैं जो अपाचे मोटरसाइकिल से राहगीरों की चेन, मोबाइल फोन, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके पकड़े जाने से छिनैती और लूट की 4 घटनाओं का भी खुलासा हुआ है।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए शातिर लुटेरे अशोक कुमार पुत्र केदार सिंह निवासी अरनोटा थाना बसई, सोनू पुत्र फूल सिंह निवासी भीकनपुर थाना फतेहाबाद और सतीश पुत्र लाखन सिंह निवासी सालूबाई को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी तमंचा चार जिंदा कारतूस 4 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 3600 नगद बरामद किए हैं। तीनों शातिर लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles