Home » आगरा के प्रतिष्ठित होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले 4 पर्यटक, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर

आगरा के प्रतिष्ठित होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले 4 पर्यटक, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर

by admin
4 tourists found in an unconscious state in the prestigious hotel room of Agra, police on the spot along with forensic team

Agra. आगरा शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में चार लोगों के बेहोश मिलने से हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। अर्द्ध बेहोशी की हालत में पर्यटकों से पूछताछ करने के बाद होटल स्टाफ ने उन्हें पर्यटन थाने भेज दिया जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने पर क्षेत्रीय पुलिस भी होटल पहुंची और उनकी कमरे की तलाशी ली गई।

नौकरी के लिए बुलाया था चारों को

होटल अमर में अर्ध बेहोशी की हालत में जो लोग मिले थे उसमें से एक गोवा का दंपती और दो अन्य युवक थे जिन्हें नौकरी के बहाने आगरा बुलाकर एजेंट ने बेहोश कर लूट लिया और फरार हो गया। बताया जाता है कि गोवा में एक अखबार में नौकरी का विज्ञापन निकला था। उसमें एक नंबर लिखा हुआ था। उक्त लोगों ने उस नंबर पर बात की। इस पर उन्हें इंटरव्यू के लिए आगरा बुलाया गया।

सोमवार को आए थे आगरा

सोमवार सुबह तकरीबन नौ बजे चारों लोग आगरा आए थे। उनकी मुलाकात एक युवक से हुई। वो सभी को फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल में ले आया। पति-पत्नी को एक कमरे में और दो युवकों को अलग कमरे में ठहरा दिया। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि रात तकरीबन 11 बजे सभी ने खाना खाया। इसके बाद युवक चला गया। मंगलवार सुबह तकरीबन 9 बजे गोवा के एक युवक ने रिसेप्शन पर फोन किया। वे ठीक से बोल नहीं पा रहा था। इस पर कर्मचारियों को शक हो गया। वह कमरे में गए तो सभी अर्द्ध बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। होटल कर्मचारियों ने चारों को ऑटो में बैठाकर पर्यटन थाने भेज दिया।

पुलिस ने ली कमरों की तलाशी

दोपहर में पुलिस होटल अमर पहुंची और यहां पर आकर उन्होंने जिन कमरों में पर्यटक ठहरे थे उसकी तलाशी ली। थाना ताजगंज की पुलिस भी पहुंच गई। मामला पर्यटकों से जुड़ा होने के चलते फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुला लिया और उन्होंने साक्ष्य जुटाए हैं। कमरे में एक गिलास में चाय मिली है, जिसका सैंपल लिया गया है। पर्यटकों के मोबाइल और रुपये लूटे गए हैं। दो युवक और महिला को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles