आगरा। आज 22 अगस्त को कोरोना के 36 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2481 पहुंच गयी है। कोरोना पॉजिटिव 105 की मौत हो चुकी है, आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 272 रह गयी है।
आज आए कोरोना के नए मामलों में 63 साल के फ्री गंज, 22 साल के मानिकपुरा, एक ही परिवार के 75 और 42 साल के फुलटटी बाजार, 29 साल की कबीर कुंज, दयालबाग, 28 साल के 15 वीं वाहिनी पीएसी ताजगंज, 51 साल के नगला बरी, 63 साल के प्रतापनगर, मारुति वाटिका के 55 और 29 साल, 59 साल के फ्रेंडस गार्डन बाई पास सिकंदरा के मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 65 साल के बरौली, किरावली, 62 साल के काकरोली, 63 साल के लक्ष्मी पैलेस सदर, 56 साल के न्यू आगरा, 69 साल के अवधपुरी अलबतिया, 42 साल के सती नगर नरायच, 55 साल के अजीत नगर देवरी रोड, अमित नगर कॉलोनी देवरी रोड के 54 साल, चार साल के बालक, 30 साल की बाह, 63 साल की मदिया कटरा निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज शनिवार को 35 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2104 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 272 हो गयी है। अब तक 94329 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.80 है। जिले में 152 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।
