आगरा। मंगलवार सुबह सतीश अग्रवाल फिलिंग स्टेशन के कैशियर से हुई 11 लाख रुपये की लूट के मामले में आगरा पुलिस ने लूट करने वाले बदमाशों की जानकारी जुटा ली है। लूट करने वाले तीनों आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है जिसके आधार पर पुलिस ने फुटेज की तस्वीरें वायरल कर लुटेरों की पहचान की अपील जारी की है। वहीं दूसरी ओर आगरा एसएसपी ने सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने पर रुनकता चौकी प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है जिसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
चौकी प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
रुनकता पुलिस चौकी के पास मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बदमाशों ने 11 लाख रुपये लूट लिए थे। घटनास्थल से तीन सौ मीटर दूर पुलिस चौकी थी और थोड़ी ही दूरी पर यूपी 112 की पीआरवी का प्वाइंट भी था। इसके बाद भी बदमाश वारदात करके आसानी से भाग गए। आगरा एसएसपी मुनिराज जी ने इस मामले में पुलिस चौकी पर दिन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया है। लाइन हाजिर होने वालों में चौकी प्रभारी रुनकता राजीव कुमार और पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, जय बहादुर सिंह, अनुज कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, राजकुमार शामिल हैं। इनके अलावा पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक, कांस्टेबल राधेश्याम और कांस्टेबल चालक कुलदीप चौधरी भी लाइन हाजिर हुए हैं।

वारदात के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल
लूट करने वाले बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज और इस घटना में प्रयुक्त होने वाली बाइक की जानकारी देते हुए सिकंदरा पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना छत्ता क्षेत्र में इन्हीं तीन बदमाशों ने बाइक चोरी की और फिर इसी बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बाइक चोरी और लूट दोनों ही घटनाओं में सीसीटीवी में दिख रहे तीनों बदमाशों के फोटो जारी कर पहचान करने की अपील की है।
