Home » कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर विवाद, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर विवाद, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

by pawan sharma

आगरा। कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पहले गाली गलौज हुई धक्का-मुक्की हुई और उसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के युवकों में जमकर मारपीट हुई ।

लात घूंसे चले और उसके बाद सड़क पर ही संग्राम हो गया। दरअसल अब आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं।

न्यू आगरा थाना क्षेत्र के बल्केश्वर इलाके में सरस्वती नगर के वाशिंदे कॉलोनी में गेट लगा रहे थे । गेट लगाने को लेकर एक पक्ष गेट लगाने के पक्ष में था। तो दूसरा पक्ष गेट लगाने का विरोध कर रहा था ।

बस फिर क्या था पक्ष और विपक्ष के लोग आमने सामने आ गए । दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद लात घूंसे चले और इस मामले में एक पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

न्यू आगरा थाना क्षेत्र के बल्केश्वर इलाके के सरस्वती नगर में कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर हुए विवाद और मारपीट की सूचना थाना न्यू आगरा के बल्केश्वर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची ।

आनन-फानन में मौके पर पहुंची बल्केश्वर चौकी की पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही शुरु कर दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रही थी।

तो वही बल्केश्वर इलाके के सरस्वती नगर में गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में कुछ वीडियो सामने आए हैं । इन वीडियो में आपस में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते युवक भी देखे जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment